Monday, March 10, 2025

Corruption in cg : छत्तीसगढ़ में रेंजर 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सरपंच से की थी पैसों की डिमांड

Corruption in cg पूरा मामला रायगढ़ में खरसिया का है। जहां पदस्थ रेंडर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने सरपंच से पैसों की डिमांड की थी।

रायगढ़. Corruption in cg छत्तीसगढ़ में 15 हजार रिश्वत लेते एक रेंजर एसीबी के हत्थे चढ़ गया। एसीबी (ACB) की टीम ने रेंजर को सरपंच से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायगढ़ में खरसिया का है। जहां पदस्थ रेंडर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने सरपंच से पैसों की डिमांड की थी।

15 हजार की थी डिमांड

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खडग़ांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित Corruption in cg करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। रेंजर टीपी वस्त्रकार को सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था।

Read more: Cg board exam: बोर्ड परीक्षा के विषय में दिक्कत हो या मन घबराए, अब माशिमं की हेल्पलाइन में कीजिए कॉल, तुरंत मिलेगा समाधान

एसीबी में शिकायत की थी

सरपंच ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में कर दी थी।Corruption in cg  जिसके बाद आज छापेमार कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि, ताम्रध्वज वस्त्रकार का कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंडल से रायगढ़ वनमंडल के खरसिया रेंज में तबादला हुआ था। जिसके बाद रिश्वत केस में वह पकड़ा गया है।

Related articles

Mishra Sweets