Monday, March 10, 2025

Hightech Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन पर अब मशीन से निकलेंगे चिप्स, कुरकुरे और कोल्ड्रिंक, दुकानदार नहीं होगा मौजूद

Hightech Chhattisgarh यात्रियों को क्यूआर कोड में स्कैन कर भुगतान करना होगा। इसके बाद वह सामान सीधे नीचे स्लाइडर के माध्यम से बॉक्स में आ जाएगा और यात्री उससे प्राप्त कर सकेंगे। रेलमंडल से बहुत जल्द टेंडर जारी होगा।

बिलासपुर। Hightech Chhattisgarh जोनल स्टेशन में यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था की जा रही है। अब यात्रियों को चिप्स, कुरकुरे और कोल्ड्रिंक जैसी स्नैक्स और पेय पदार्थ खरीदने के लिए स्टॉल तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन के जरिए खाने-पीने की चीजें खुद से खरीद सकेंगे। मशीन में सामान का मूल्य दिया रहेगा। यात्रियों को क्यूआर कोड में स्कैन कर भुगतान करना होगा। इसके बाद वह सामान सीधे नीचे स्लाइडर के माध्यम से बॉक्स में आ जाएगा और यात्री उससे प्राप्त कर सकेंगे। रेलमंडल से बहुत जल्द टेंडर जारी होगा।

दिन रात चालू रहेगी हाइटेक दुकान

रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि उन्हें इंतजार या ट्रेन के आने-जाने के दौरान खाने-पीने की चीजों की कमी न हो। खानपान की यह चीजें 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। Hightech Chhattisgarh इस मशीन का एक बड़ा फायदा यह है कि यह बिना इंसानी मदद के काम करती है। इससे यात्रियों को बहुत जल्दी अपनी जरूरत की चीजें मिल जाती हैं। बड़ा लाभ यह होगा कि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लगे छोटे स्टॉल से खरीदारी करने के लिए समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

Read more: India’s got latent : क्या कभी अपने माता पिता को वो करते हुए देखा है, ये कहने वाले ग़लीज़ रणवीर अलाहाबादिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, समय रैना पर भी FIR

Hightech Chhattisgarh नहीं चुकाने होंगे अधिक रुपए

यह वेंडिंग मशीनें खासतौर पर ऐसे यात्री, जो ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, उनके लिए बहुत सहायक होंगी। इन वेंडिंग मशीनों को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी फायदेमंद माना जा रहा है। दरअसल, इनमें कागज या प्लास्टिक का कम इस्तेमाल होगा। इस व्यवस्था से स्टेशन में ओवर चार्जिंग की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। Hightech Chhattisgarh रेलवे में यह बड़ी समस्या है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा, जब यात्री प्रिंट रेट से अधिक कीमत लेने की शिकायत न करते हों। इस मामले में समय-समय पर रेल प्रशासन जुर्माने की कार्रवाई भी करता है।

Related articles

Mishra Sweets