Friday, September 20, 2024

पीएम मोदी ने अंबिकापुर में भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप, इनके इरादे नेक नहीं

0 प्रधानमंत्री मोदी ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में की जनसभा, कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना किया हमला, कहा- कांग्रेस आपकी संपत्ति का करना चाहती है बंटवारा

अंबिकापुर। पीएम मोदी बुधवार की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे। यहां से निकलकर वे 11.15 बजे पीजी कॉलेज मैदान स्थित सभास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मां महामाया माई का जयकारा लगवाकर जनता का अभिवादन किया। अपने संबोधन में उन्होंने सीधे कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। वे आपकी संपत्ति का बंटवारा कर एक धर्म विशेष के लोगों को देना चाहते हैं। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे जब विकसित भारत कहते हैं तो कांग्रेसियों व कुछ अन्य ताकतों का माथा गर्म हो जाता है। उन्होंने सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।

पीएम ने कहा कि भाजपा ने जब पहली बार मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था तो अंबिकापुर में आपने ही मेरे लिए लाल किला बनाया था। लाल किला को लेकर कांग्रेसियों ने क्या नहीं बोला, लेकिन आपने मुझे लाल किले तक भेजा और मैंने राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था।

आपने मेरी बात का मान-सम्मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। आज सरगुजा का बेटा, आदिवासी समाज का बेटा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपनों को साकार कर रहा है। सिर्फ कुछ ही महीने में सीएम विष्णुदेव ने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। आगे भी छत्तीसगढ़ में विकास के काम होते रहेंगे।

निर्दोषों को मारने वालों को कहते हैं शहीद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेसियों व दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। यदि भारत शक्तिशाली हो जाएगा तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। आज यदि भारत आत्मर्निभर बन गया तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी।
कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। देश में कांग्रेस के कारण आतंकवाद व नक्सलवाद फैला। कांग्रेस के कुशासन व लापरवाही के कारण ही देश बर्बाद होता गया। आज भाजपा नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बड़ी प्रवक्ता निर्दोषों को मारने वाले को शहीद कहती हैं। यह वीरों का अपमान है। यही वजह है कि कांग्रेस देश से भरोसा खो रही है।

मुस्लिम लीग की छाप वाला घोषणा पत्र

पीएम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों पर कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप है। संविधान बनने के दौरान यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण मेरे दलित व आदिवासी भाई-बहनों के लिए होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की भी चिंता नहीं की।

कांग्रेस एसटी, एससी व ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है। इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हंै। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर आरक्षण ही नहीं, आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश के हर घर, हर आलमारी व हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे।

माताओं-बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री धन व जेवर हैं, उसकी भी जांच कराएंगे। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वे आपके बच्चों की जगह कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट। जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद आपके हक के पैसे से छग के 13 लाख परिवारों को पक्के घर, मुफ्त राशन दिए जा रहे हैं। 4 जून के बाद 70 साल से अधिक बुजुर्ग माता-पिता के इलाज का खर्च भी मोदी उठाएगा। यह उन्होंने गारंटी दी।

अंबिकापुर से दिल्ली तक चलाई ट्रेन, एयरपोर्ट भी दिया

पीएम ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने रेल, सडक़, मोबाइल टावर, एयरपोर्ट की वर्षों पुरानी मांगें भी पूरी कीं। अंबिकापुर से दिल्ली की ट्रेन चलाई। ये तो सिर्फ ट्रेलर है, आने वाले 5 साल में बहुत कुछ करना है। पीएम ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया।

सभा में सीएम विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, संयोजक अखिलेश सोनी, सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापु विधायक रामकुमार टोप्पो, भरतपुर-जनकपुर विधायक रेणुका सिंह, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा सहित काफी संख्या में भाजपाई व आम जनता उपस्थित थे।

Related articles

spot_img