Sunday, March 9, 2025

India’s got latent : क्या कभी अपने माता पिता को वो करते हुए देखा है, ये कहने वाले ग़लीज़ रणवीर अलाहाबादिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, समय रैना पर भी FIR

India’s got latent समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर कंटेस्टेंट्स से अश्लील सवाल पूछने पर रणवीर समेत समेत शो के आयोजकों पर पुलिस केस दर्ज हो चुका है।

खबरनवीस डेस्क। India’s got latent यूट्यूब पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया इस समय अपने विवादित टिप्पणी को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर कंटेस्टेंट्स से अश्लील सवाल पूछने पर रणवीर समेत समेत शो के आयोजकों पर पुलिस केस दर्ज हो चुका है। इस सिलसिले में मंगलवार की शाम को मुंबई पुलिस रणवीर अलाहबादिया के मुंबई स्थित घर पहुंची।

जांच के लिए विशेष टीम बनी

अलाहबादिया मुंबई के वर्सोवा एरिया में रहते हैं जहां पुलिस ने दबिश दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने रणवीर और समय रैना को विवादित बयानों के चलते तलब किया है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 3 पुलिस अधिकारियों की एक SET (स्पेशल इंक्वायरी टीम) बनाई है। India’s got latent जिस स्टूडियो में इंडिया गॉट लेटेंट शूट किया जाता है वहां भी पुलिस दबिश देगी। इस मामले में जल्द ही कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है। 

Read more: Fake voting: Video: जेल में बंद एनडीपीएस के आरोपी के नाम पर युवक डालने पहुंचा था वोट, भाजयुमो नेता ने दबोचा तो की गई हाथापाई

India’s got latent यूट्यूब ने हटाया वीडियो

बता दें, असम और मुंबई में पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके घर पहुंची। फिलहाल आगे की जानकारी आनी अभी बाकी है। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘India’s got latent इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के ‘माता-पिता की इंटीमेसी’ को लेकर अश्लील सवाल पूछा था जिसके बाद विवाद गर्माया है। अलाहबादिया के विवादित बयान पर कई बड़े राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और उनके बयान की निंदा की है। 

शो बैन होने की उठी मांग 

महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी मामले में शिकायत पत्र लिखते हुए कहा था कि यूट्यूब पर ज्यादा व्यूव्ज़ और पैसे कमाने की आड़ में इस तरह की अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस समय रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा को ट्रोल किया जा रहा है और बैन #Indias got Latent ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के कंटेंट नई पीढ़ी की मानसिकता को खराब कर रही है और ये बैन हो जाना चाहिए।

Related articles

Mishra Sweets