accused absconding बलरामपुर जिले में हत्या का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह वाड्रफनगर पुलिस चौकी का है। जहां से सुबह शौच के लिए निकला आरोपी फरार हो गया है।
बलरामपुर. accused absconding बलरामपुर जिले में हत्या का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह वाड्रफनगर पुलिस चौकी का है। जहां से सुबह शौच के लिए निकला आरोपी फरार हो गया है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटराही निवासी युवक संजय खैरबार (22) ने पड़ोसी व्यवसायी ओमप्रकाश कुशवाहा (25) की बुधवार देर रात घर में घुसकर हत्या कर दी थी। accused absconding आरोपी ने डंडे से ओमप्रकाश कुशवाहा के सिर पर कई बार वार किया था, जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। अंबिकापुर ले जाते समय गुरुवार तड़के ओमप्रकाश कुशवाहा की मौत हो गई थी।
Read more: CG nikay chunav: एक ही EVM में डालने होंगे दो वोट, गलती हुई तो खराब हो जाएगा आपका कीमती मत
शौच के नाम पर निकला था आरोपी
आरोपी संजय खैरबार को पुलिस ने वाड्रफनगर चौकी में रखा हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच वह शौच जाने के नाम पर सामने जंगल की ओर गया और फरार हो गया। accused absconding काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आरोपी के नहीं मिलने से हड़कंप मच गया।
accused absconding हत्या करके फरार हो गया था आरोपी
पुलिस ने फरार संजय खैरबार को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पूर्व ओमप्रकाश के परिवार ने उसके खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत की थी। accused absconding वह उसे चोर-चोर कहते थे। इस रंजिश में उसने युवक की हत्या कर दी।