Monday, March 10, 2025

Vicky kaushal new movie : ‘छावा’ के लिए रात-भर रस्सी से बंधे रहे विक्की कौशल, हो गया था इतना बुरा हाल, टालनी पड़ी थी शूटिंग

Vicky kaushal new movie इन दोनों विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ काे लेकर सुर्खियों में हैं। वह जोर-शोर से अपनी इस फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि एक सीन को शूट करने के लिए विक्की को रात-भर बांधकर रखा गया।

बॉलीवुड डेस्क। इन दोनों विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ काे लेकर सुर्खियों में हैं। Vicky kaushal new movie वह जोर-शोर से अपनी इस फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि एक सीन को शूट करने के लिए विक्की को रात-भर बांधकर रखा गया। इसकी वजह से विक्की को काफी तकलीफ भी हुई। निर्देशक का कहना है कि फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए विक्की ने खुद को पूरी तरह झाेंक दिया।

Vicky kaushal new movie निर्देशक ने किया ये खुलासा

निर्देशक बोले, Vicky kaushal new movie छावा के आखिर दिनों की शूटिंग में संभाजी महाराज के जीवन का वो पहलू फिल्माया जाना था, जब औरंगजेब ने उन्हें प्रताड़ित किया था। ऐसे में विक्की पर भी वैसे ही सीन फिल्माए जा रहे थे। इसके लिए उन्हें रात-भर बांध कर रखा गया। उनके हाथ जंजीरों से बंधे हुए थे। शूटिंग का दिन खत्म हुआ तो विक्की के हाथ खोले गए, लेकिन उनके हाथ सुन्न पड़े हुए थे। वो अपने हाथों को हिला नहीं पा रहे थे।

विक्की को ठीक होने में लग गया 1 महीना

लक्ष्मण आगे बताते हैं, विक्की की हालत देखकर कुछ समय के लिए हमें शूटिंग रोकनी पड़ी। हमने तय किया कि पहले उनके ठीक होने का इंतजार किया जाएगा। ऐसे में फिल्म का सेट हटाया गया। Vicky kaushal new movie जब 1 महीने बाद विक्की ठीक हुए तो इसके बाद दोबारा सेट लगा। फिर शूटिंग शुरू हुई। मैं विक्की की हिम्मत और समर्पण को सलाम करता हूं। उन्होंने अपने किरदार के लिए अपनी पूरी जान लगा दी।

Read more : Russian girl done accident :  छत्तीसगढ़ घूमने आई रशियन लड़की ने पी दमभर दारू फिर कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को ठोका, मौके पर पहुंची पुलिस को दिखाने लगी तेवर, देखिए मजेदार वीडियो…

फिल्म में विक्की की पत्नी बनी हैं रश्मिका मंदाना

लक्ष्मण यह भी बताते हैं कि जिस दिन वे लोग विक्की पर टॉर्चर वाला सीन फिल्मा रहे थे, वो वही दिन था, जब संभाजी महाराज को प्रताड़ित किया गया था। वह बोले, “यह एक संयोग था कि हम भी उसी दिन अपनी फिल्म का वो सीन शूट कर रहे थे। Vicky kaushal new movie फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

छावा के लिए विक्की ने बढ़ाया 25 किलो वजन

‘छावा’ के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है, जिन्होंने पिछली बार हिट फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की के साथ काम किया था। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं, जिन्होंने पिछली बार स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। Vicky kaushal new movie इस फिल्म के लिए विक्की ने अपना 25 किलो वजन बढ़ाया है। यह फिल्म महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर है। छावा’ 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related articles

Movie Re-release ‘शादी में जरूर आना’ सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, जानिए कब देख पाएंगे

Movie Re-release राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर...
Mishra Sweets