Monday, March 10, 2025

11 crore fraud: 100 से 499 डॉलर जमा करने पर लाभांश देने का दिया झांसा, फिर 140 लोगों के 11 करोड़ लेकर कंपनी फरार

11 crore fraud: कम समय में रुपए दोगुना करने के झांसे में फंसे लोगों ने गंवाए रुपए, चंडीगढ़ के 2 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर

अंबिकापुर. चंडीगढ़ के 2 व्यक्तियों ने सरगुजा जिले के 140 लोगों को 11 करोड़ रुपए (11 crore fraud) की चपत लगाई और फरार हो गए। दोनों ने लोगों को कहा था कि रुपए को डॉलर में परिवर्तित कराकर वे 100 से 499 डॉलर उनकी एमडीआर कंपनी जमा करें, बदले में उन्हें अच्छा लाभांश दिया जाएगा। शुरुआती दिनों में लोगों को उन्होंने लाभांश भी दिया। ऐसे में लोग उससे जुड़ते चले गए गए और अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी। अंत में कंपनी उनके रुपए लेकर फरार हो गई। ठगी के शिकार लोगों ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एमडीआर (11 crore fraud) नाम से एक कंपनी ने वेबसाइट में लोगों को लुभाने आकर्षक स्कीम रखी थी। यह देख सरगुजा जिले के भी लोग उसके झांसे में आ गए और कंपनी में निवेश करने लगे। कंपनी द्वारा उन्हें कम समय में दोगुना लाभ देने का झांसा दिया गया।

वहीं कंपनी द्वारा रुपए लगाने वाले लोगों की आनलाइन बैठक लेकर निवेश पर लाभ को समझा दिया जाता था। कंपनी द्वारा कहा गया कि रुपये को डॉलर में परिवर्तित कर 100 से लेकर 499 डॉलर (11 crore fraud) तक जमा करें।

ऐसे में उन्हें कम समय में ही 10 से 14 प्रतिशत के लाभांश मिल जाएगा। मोटा मुनाफा होता देख लोगों ने रुपए जमा किए थे। शुरूआती समय में कंपनी द्वारा लाभांश भी दिया गया। एक-दूसरे की देखादेखी सरगुजा के 140 लोगों ने रुपए लगा दिए।

Also Read: 3 friend missing: घूमने निकले 3 दोस्त नहीं लौटे घर, हसदेव नदी के किनारे मिले उनके कपड़े, जूते, मोबाइल व बाइक

कंपनी ने बाद में लाभांश देना किया बंद

फिर एक समय ऐसा भी आया कि कंपनी से जुड़े सैय्यद इसफाक बुखारी और शाहिद इसाक (11 crore fraud) ने उन्हें लाभांश देना बंद कर दिया। वहीं बातचीत भी बंद कर दी। जब लोगों को लगा कि वे ठगे जा रहे हैं तो वे कंपनी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय गए। यहां सैय्यद और शाहिद ने उन्हें चेक दिए, लेकिन वे भी बाउंस हो गए।

Also Read: Girl raped: पहले बलात्कार, फिर मंगलसूत्र पहनाकर मांग में भर दी सिंदूर, बाद में की ऐसी करतूत कि जाना पड़ा जेल

11 crore fraud: 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

ठगी के शिकार लोगों में से अंबिकापुर के गंगापुर निवासी गिरीश उपाध्याय ने मामले (11 crore fraud) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले के करीब 140 लोगों से कंपनी द्वारा 11 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने चंडीगढ़ निवासी सैयद इस्फाक बुखारी व शाहिद इसाक के खिलाफ धारा 120 बी, 420 व 467 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related articles

Mishra Sweets