Wednesday, February 5, 2025

Congress: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का दावा, 2029 से पहले होंगे लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी गवाएंगे सत्ता

Congress पॉडकास्ट साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए। मेरी तपस्या तब पूरी होगी, जब वो हार जाएं। वो रिटायर हो जाएं, उसका कोई फायदा नहीं है।

नई दिल्ली। कांग्रेस Congress नेता और पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया है कि देश में 2029 से पहले लोकसभा चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उतरेंगे। खेड़ा ने समाचार एजेंसी ANI की संपादक के साथ पॉडकास्ट साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए। मेरी तपस्या तब पूरी होगी, जब वो हार जाएं। वो रिटायर हो जाएं, उसका कोई फायदा नहीं है।

Also Read: CD Scandal : 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से सुनवाई, खूब हुआ था बवाल, भूपेश बघेल थे…

आगे क्या बोले Congress खेड़ा?

खेड़ा Congress ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी 2029 से पहले रिटायर हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इस देश को 2029 तक का इंतजार लोकसभा चुनाव के लिए करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव होगा और कांग्रेस पार्टी उसी के हिसाब से तैयारी कर रही है। बता दें कि समाचार एजेंसी ने साक्षात्कार का कुछ अंश एक्स पर जारी किया है। Congress जल्द ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets