OP chaudhry एक ऐसा ही वीडियो वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुद चाय बनाकर लोगों को देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रायगढ़। OP chaudhry छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जोरों पर प्रचार चल रहा है। वोटर्स के बीच प्रत्याशी और नेता अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो वित्त मंत्री ओपी चौधरी OP chaudhry का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद चाय बनाकर लोगों को देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रत्याशी की चाय दुकान में पहुंचे OP chaudhry
दरअसल वित्त मंत्री ओपी चौधरी OP chaudhry रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए प्रचार कर रहे हैं। वे यहां लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। सोमवार की सुबह वे महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान में पहुंच गए। यहां उन्होंने खुद चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई।
पहले भी दिखा है ऐसा अंदाज
ये पहली बार नहीं है जब वित्त मंत्री OP chaudhry लोगों के बीच में इस अंदाज में दिखाई दिए हैं। इससे पहले भी वे आमजनों के बीच ऐसे ही दिखाई दिए हैं। कलेक्टर रहते वक्त भी कुछ इसी तरह वे लोगों के बीच होते थे। इस युवा नेता का ऐसा अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है रायगढ़ वित्त मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। OP chaudhry ऐसे में अपने इलाके में वे चुनाव प्रचार की कमान भी संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी।