Road accident : अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास हुआ हादसा, बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
अंबिकापुर। कृषि उप संचालक के पद पर बलरामपुर में पदस्थ अधिकारी की सोमवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल कृषि उप संचालक बोलेरो पर सवार होकर ड्राइवर के साथ बलरामपुर ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास बोलरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कृषि उप संचालक की मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
बलरामपुर में कृषि उपसंचालक के पद पर पदस्थ 58 वर्षीय एसके प्रसाद सोमवार की दोपहर अंबिकापुर के पटपरिया स्थित अपने निवास से शासकीय बोलेरो क्रमांक सीजी 02- 6950 में सवार होकर ड्यूटी करने बलरामपुर जा रहे थे। बोलेरो को कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पन्नालाल यादव चला रहा था।
वे दोपहर करीब 1 बजे अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर प्रतापपुर से 5 किलोमीटर पहले गणेशपुर के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार और एक वहां को साइड देते समय बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की सीट के बगल में बैठे कृषि उपसंचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बोलरो के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में क्लर्क को भी चोटें आईं हैं।
अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई। वहीं सूचना पर प्रतापपुर पुलिस भी पहुंची। फिर गंभीर रूप से घायल कृषि उपसंचालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे। मृत कृषि उपसंचालक मूल रुपए मैनपाट के रहनेवाले थे।