Love Crime: पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गर्भवती पत्नी को गला दबाकर मारा फिर रातों रात हो गया था फरार
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में युवक-युवती की लव स्टोरी का खौफनाक अंत हो गया। दरअसल युवा पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और युवक से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने 28 जनवरी की रात अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या (Love Crime) कर दी और फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि युवक -युवती एक-दूसरे से प्यार करते थे।
इस बीच युवती जब प्रेगनेंट हुई तो युवक ने कुछ महीने पहले उससे मंदिर में शादी की, फिर कोर्ट मैरिज कर लिया था। इधर पति को शक था कि पत्नी के गैरमर्द से संबंध हैं।इधर पत्नी कुछ दिन से मायके में रह रही थी। इसी बीच उसने घटना दिवस (Love Crime) की रात फोन कर पत्नी को बाहर बुलाया और खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर निवासी 22 वर्षीय युवती अनिला मरावी और सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के ग्राम सकलपुर निवासी अनिल सिंह यादव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बने और अनिला गर्भवती (Love Crime) हो गई।
इसके बाद दोनों ने कानूनन एक होने का फैसला कर लिया। कुछ महीने पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और युवक के साथ रहने लगी। इसी बीच युवक को शक होने लगा कि पत्नी का किसी और युवक से अवैध संबंध (Love Crime) है। इस बात को लेकर दोनों में बहस भी होने लगी थी। इसी बीच अनिला अपने मायके आ गई और यहीं रहने लगी।
Love Crime: खेत में संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
अनिला करीब 8 माह की गर्भवती थी। 28 जनवरी की रात अनिला के पास किसी का फोन आया और वह घर में यह कहकर निकली कि कुछ देर में वह लौट आएगी। लेकिन वह रातभर घर नहीं आई। इधर परिजन उसे खोजने लगे तो 29 जनवरी की सुबह घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर एक खेत में उसकी संदिग्ध हालत (Love Crime) में लाश मिली।
सूचना पर दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई थी। वही शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने गला दबाकर हत्या की पुष्टि की थी।
मोबाइल लोकेशन से पति की मौजूदगी का हुआ खुलासा
पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतका के पति अनिल सिंह यादव का मोबाइल लोकेशन सर्च किया तो 28 जनवरी की रात घटनास्थल के आसपास ही मिला। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या (Love Crime) की बात स्वीकार कर ली।
रात में बुलाया और कर दी हत्या
पुलिस को आरोपी अनिल सिंह यादव ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। इसी वजह से वह हत्या वाली रात बाइक से अपने घर से जयपुर आया। यह पत्नी को फोन कर बाहर मिलने को बुलाया। फिर खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या (Love Crime) कर दी। इसके बाद पत्नी का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और घर भाग गया था।