Thursday, April 3, 2025

पंडित प्रदीप मिश्रा से शिवपुराण सुनने आई 9वी की छात्रा लापता, परिजन बोले-अब आपसे ही चमत्कार की उम्मीद

रायपुर/भिलाई . भिलाई में शिव महापुराण कथा सुनने आई एक नाबालिग लड़की कथा स्थल से लापता हो गई है। विगत दिनों 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। लापता नाबालिग के परिजनों ने पहले तो कथा स्थल पर ही खोजबीन की। इसके बाद जब नाबालिग नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की।

अपने मां के साथ कथा सुनने आई नाबालिग के कथा स्थल से लापता होने के बाद परिजनों ने पं. प्रदीप मिश्रा से बेटी के मिल जाने के चमत्कार की गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि पंडित जी कुछ ऐसा चमत्कार कर दी ताकि उनकी बेटी मिल जाए। इधर भिलाई पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 137(2) के तहत अपराध दर्ज किया। बच्ची को खोज रही है। अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

इससे पहले सिविक सेंटर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए श्रदलुओं के साथ लगातार चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है। पुलिस मामले में शिकायत लेकर उन्हें घर चलता करते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक अब तक आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई।

Related articles

Jeet