Monday, April 28, 2025

Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग का कहर जारी! 79 लोग पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 79 मरीजों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल लाया गया। वहीं लगभग 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर​ दिया है।

Food Poisoning: बिलासपुर जिले के तुर्काडीह गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। वहीं ऐसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 79 मरीजों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें लगभग 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Food Poisoning: मेडिकल टीम तैनात कर दी गई

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी 3 नए मरीज भर्ती किए गए। सभी प्रभावितों का इलाज डीन और एमएस की निगरानी में किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है और लगातार स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है।

Read more: CG NEWS: खाना खाने के बाद 45 लोग अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह, मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी

Food Poisoning: दरअसल, यहां एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बीते दिन करीब 75 लोग अचानक बीमार हो गए। पीड़ितों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे, जिन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी। सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से शादी के खुशनुमा माहौल में मातम छा गया है।

Related articles