Thursday, April 3, 2025

मासूम समेत 7 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार, गोभी सब्जी खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत, इस हाल में पहुंचे अस्पताल

Food Poisoning: गोभी सब्जी खाने के बाद एक साथ मासूम समेत 7 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई..

दंतेवाड़ा। Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी समेत अन्य खाना खाने के बाद 7 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। इनमें एक 2 साल की एक बच्ची भी है। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज जारी है।

यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के कूपेर गांव का है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले गांव के आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी बनी थी। जिसे बच्चों ने खाया। जब सब्जी बच गई तो आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी के पास में स्थिति 1-2 घर के ग्रामीणों को सब्जी दे दी। सब्जी खाने के बाद अचानक से ग्रामीणों को पेट में दर्द हुआ। उल्टी-दस्त शुरू हुई जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लोगों ने बताया कि सब्जी बनाकर रखी हुई थी, जो खराब हो (Food Poisoning) गई थी। खाने योग्य नहीं थी। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने समझा नहीं और इसे सभी को खिला दिया। जिससे तबीयत बिगड़ी है।

Read More: नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, हमलावरों ने नहाते समय धारदार हथियार से काटा गला… बेटी ने खून से लथपथ देखी लाश

2 साल की बच्ची भी बीमार

सब्जी खाने के बाद 7 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। इनमें एक 2 साल की एक बच्ची भी है। पहले बच्ची की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद अन्य 6 ग्रामीणों को भी उल्टी-दस्त होनी शुरू हो गई। इनमें कुछ महिलाएं भी (Food Poisoning) शामिल हैं। फिलहाल सभी की स्थिति ठीक है।

Related articles

Jeet