Friday, September 20, 2024

बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 महिला समेत 6 नक्सली ढेर, नक्सली कमांडर व पत्नी भी शामिल

0 लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम से नक्सलियों की हुई मुठभेड़, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की घटना की पुष्टि

बीजापुर. लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसी कड़ी में 27 मार्च की सुबह करीब 8 बजे बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपुरभट्टी इलाके में सर्चिंग पर निकले डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। यह देख जवानों ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 महिला समेत 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसमें नक्सली कमांडर व उसकी पत्नी भी शामिल हैं। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है।

बस्तर आईजी ने बताया कि बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपुरभट्टी इलाके में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही 27 मार्च की सुबह डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हो गईं।

इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में 6 नक्सली मारे गए। जब जवानों ने सर्चिंग की तो 6नक्सलियों के शव मिले, जिसमें 2 महिला नक्सली शामिल हैं। घटनास्थल से शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए।

सर्चिंग अभियान जारी

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है। शव के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं।

Related articles

spot_img