Friday, September 20, 2024

रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद

पुलिस की पकड़ से शूटर्स अब भी फरार है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ही शूटरों को बाइक और सिम दिलवाई थी

रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा और झारखंड से की गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। पकड़े गए आरोपियों में वह भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ही शूटरों को बाइक और सिम दिलवाई थी। हालांकि अभी तक शूटरों का पता नहीं चल सका है।

गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया गया है। वह धोतड़ बस स्टैण्ड के पास थाना रनिया, जिला- सिरसा, हरियाणा का रहने वाला है।23 साल का संदीप यादव, गांव​​​​​​​- सेहलतेतर टोली, थाना- घाघरा, जिला- गुमला, झारखंड का रहने वाला है।
22 साल का शाहिद अंसारी, न्यू आजाद बस्ती लोहर दगा, झारखंड का रहने वाला है।
25 साल का शाहिद अंसारी, आजाद बस्ती पथलकुरवा, थाना- लोवर बाजार, जिला- रांची, झारखंड का रहने वाला है।
22 साल का रवि कुमार सेन, थाना- सदर, जिला- सिरसा, हरियाणा का रहने वाला है।
23 साल का लक्ष्मण दास बाजीगर, सलारपुर, थाना- सदर, जिला- सिरसा, हरियाणा में रहता है।

पहचान छुपाने चेहरे पर बांधा कपड़ा
बता दें 13 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे के करीब PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपटे बाइक में सवार दो शूटर वहां पहुंचे। उन्होंने कारोबारी की कार पर फायर कर दी।

Related articles

spot_img