0 छत्तीसगढ़ में कुएं की सफाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बारी-बारी से उतरते गए पड़ोसी और समा गए मौत के मुंह में, सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया शोक
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला स्थित एक गांव में शुक्रवार की सुबह कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ग्रामीण को बचाने बारी-बारी से कुएं में उतरे 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। इसमें पिता व उसके 2 पुत्र शामिल हैं। दरअसल कुएं की सफाई के दौरान एक व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो पड़ोस के लोग उसे बचाने कुएं में उतरते चले गए और उनकी मौत होती गई। कुएं में जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। 5 लोगों की मौत पर सीएम विष्णदेव साय ने गहरा शोक जताया है।
जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र जायसवाल शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने कुएं की सफाई करने उतरा था। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने कुएं में झांककर देखा।
किसी अनहोनी की आशंका से उसने शोर मचाना शुरु किया तो पड़ोस में ही रहने वाला रमेश पटेल 50 वर्ष वहां पहुंचा और कुएं में उतर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला। यह देख रमेश के दो पुत्र जितेंद्र पटेल 25 वर्ष व राजेंद्र पटेल 20 वर्ष भी पिता को बचाने कुएं में उतरे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।
अंत में एक और पड़ोसी युवक 25 वर्षीय टिकेश्वर चंद्रा कुएं में उतरा लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका। जहरीली गैस से संभवत: सभी की मौत हो गई।
पांचों की कुएं से बाहर निकाली गई लाश
हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही बिर्रा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद पांचों मृतकों का शव बाहर निकाला गया।
जहरीली गैस से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यह एच 2 एस गैस या मिथेन हो सकता है।
सीएम ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा
इस मामले सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दु:खद है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।