Wednesday, February 5, 2025

3 friend missing: घूमने निकले 3 दोस्त नहीं लौटे घर, हसदेव नदी के किनारे मिले उनके कपड़े, जूते, मोबाइल व बाइक

3 friend missing: हसदेव नदी में डूब जाने की जताई जा रही है आशंका, पुलिस की सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम, हसदेव नदी में की जा रही है खोजबीन

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 3 दोस्त सोमवार को घूमने (3 friend missing) निकले थे। लेकिन रात तक वे नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की लेकिन कहीं पता नहीं चला। मोबाइल पर कॉल करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा था, जबकि रिंग लगातार बज रही थी। इसकी सूचना उन्होंने दर्री पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार खोजबीन शुरु की। इसी बीच मंगलवार को तीनों युवकों के कपड़े, जूते, मोबाइल व बाइक घर से थोड़ी दूर हसदेव नदी किनारे मिला। तीनों के डूब जाने की आशंका पर पुलिस की टीम गोताखोरों से उनकी खोजबीन करा रही है।

दर्री थानांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के के-2 विहार निवासी सागर चौधरी 22 वर्ष, आशुतोष सोनीकर 22 वर्ष और अयोध्यापुरी निवासी बजरंग शाह 19 वर्ष दोस्त हैं। तीनों (3 friend missing) सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे।

3 friend missing

ऐसे में परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी, लेकिन उनका पता नहीं चल (3 friend missing) सका। दोस्तों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिर किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने सोमवार की रात मामले की सूचना दर्री थाने में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई।

Also Read: goat theft : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस को परेशान कर रही बकरियां, जानिए रोचक मामला…

हसदेव नदी के किनारे पड़े थे कपड़े, जूते, मोबाइल

दर्री पुलिस की टीम सीएसपी विमल पाठक के साथ युवकों की खोजबीन में जुट गई। रातभर उन्हें युवकों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी। जबकि युवकों के मोबाइल पर कॉल भी जा रहा था।

पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन निकाला (3 friend missing) और मंगलवार को हसदेव नदी किनारे ग्राम ढांढपारा मांझीडेरा बिंझराघाट के पास पहुंचे तो वहां युवकों के कपड़े, मोबाइल, जूते व बाइक मिले। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने बताया कि ये उन्हीं तीनों के हैं।

Also Read: Chhattisgarh New DGP: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी, जानें 1992 बैच के आईपीएस के बारे में अन्य बातें…

3 friend missing: गोताखोर कर रहे खोजबीन

तीनों युवकों के हसदेव नदी में नहाने के दौरान डूब जाने की आशंका (3 friend missing) जताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि एक युवक सोमवार को कॉलेज में परीक्षा देकर निकला था।

उसके साथ दोनों दोस्त भी घूमने (3 friend missing) निकल गए थे। पुलिस का कहना है कि नदी में तीनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। हम उनकी खोजबीन कर रहे हैं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets