3 died in road accident: 7 वर्षीय बेटा अंबिकापुर में मौसी के घर पर रहकर करता था पढ़ाई, स्कूल में छुट्टी होने के बाद लेने आए थे माता-पिता, एनएच पर रात में हुआ हादसा
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर में शनिवार की रात बोलेरो ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पति-पत्नी अपने मासूम पुत्र को क्रिसमस की छुट्टी में अंबिकापुर स्थित मौसी के यहां से घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे से एक परिवार की क्रिसमस त्यौहार की खुशियां मातम में बदल (3 died in road accident) गईं। बताया जा रहा है कि तीनों को रात में घर जाने से रिश्तेदार ने मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया। वहीं रविवार की सुबह पीएम पश्चात तीनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स 31 वर्ष अपनी पत्नी ईश्वरी 28 वर्ष के साथ शनिवार की दोपहर अंबिकापुर आया था। शहर से लगे ग्राम खैरबार निवासी राजेश की साली पूजा केरकेट्टा के घर पर रहकर उसका 7 वर्षीय पुत्र सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूलों में क्रिसमस व ठंड की छुट्टी हो गई है, इस वजह वे राजेश व उसकी पत्नी बेटे (3 died in road accident) को घर ले जाने आए थे।
वे गांव में ही क्रिसमस त्योहार मनाने वाले थे। रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच करीब 11 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर में सामने से तेज रफ्तार (3 died in road accident) में आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूजी 4617 ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों सडक़ पर जा गिरे।
Also Read: Sunny leone: सनी लियोन ने भी भरा महतारी वंदन योजना का फार्म, हर महीने एक हजार रूपए भी लिए, अब…
पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्से में आई गंभीर चोट के कारण राजेश व उसके पुत्र शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ईश्वरी गंभीर रूप से घायल (3 died in road accident) हो गई। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया।
यहां इलाज के दौरान देर रात पौने 2 बजे उसने भी दम तोड़ दिया। रविवार को पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सडक़ हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत से उनके परिजनों व सिलसिला गांव में मातम पसर गया है।
Also Read: BJP भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाति पर क्या गलत कह गई, मचा बवाल, देखिए वीडियो…
3 died in road accident: साली ने कहा था- सुबह चले जाइएगा
जब राजेश अपनी पत्नी के साथ बेटे शुभम को लेने साली के घर आया था तो घर में खुशी का माहौल था। सबने यही सोचा था कि क्रिसमस साथ मिलकर मनाएंगे। वे रात करीब 10.30 बजे बाइक (3 died in road accident) से सिलसिला जाने निकल रहे थे।
इस दौरान साली ने यह कहकर उन्हें मना किया कि रात बहुत हो गई है, रातभर रुक जाइए, फिर सुबह चले जाइएगा। लेकिन राजेश नहीं माना और वह पत्नी और बेटे को लेकर रात में ही निकल गया। इसी दौरान यह अनहोनी हो गई।