Friday, September 20, 2024

Breaking news: घर में आग लगने से सो रहे 3 मासूम बच्चों की जलकर मौत, 2 बहन और एक भाई शामिल

0 मैनपाट के बरिमा गांव में शनिवार की रात हुआ हादसा, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, घटना से गांव में शोक का माहौल

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बरिमा गांव में शनिवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से घर के भीतर सो रहे 3 मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में 2 बहन व 1 भाई शामिल हैं। घटना के वक्त उनके माता-पिता कमरे में नहीं थे। आग लगते ही लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन संसाधन नहीं होने के कारण वे बच्चों को नहीं बचा पाए।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरिमा का पतरापारा निवासी देवप्रसाद माझी अपनी पत्नी सुधनी व 4 बच्चों के साथ रहता था। शनिवार को हादसे के वक़्त देव प्रसाद घर में नहीं था। उसकी पत्नी 4 बच्चों के साथ घर पर ही थी।

रात में 2 बेटियां और एक बेटा एक ही बिस्तर पर सो रहे थे, जबकि मां एक अन्य बच्चे के साथ दूसरे कमरे में थी। इसी बीच देर रात अचानक उस घर में आग लग गई, जहां तीनों बच्चे सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली की नींद में सो रहे तीनों बच्चों गुलाबी (8 वर्ष), सुषमा (6 वर्ष), रामप्रसाद (4 वर्ष) की जलकर मौत हो गई।

आग लगने की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई, वे दौड़कर वहां पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया, लेकिन संसाधन नहीं होने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाए। बच्चों की उम्र 10 साल के भीतर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Related articles

spot_img