22 Naxalites killed in Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 22 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव भी जवानों ने बरामद कर लिए हैं...
बीजापुर। 22 Naxalites killed in Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं इस जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद भी हो गया है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है।
22 Naxalites killed in Encounter: बस्तर आईजी ने पुष्टि
18 नक्सलियों के मारे जाने और 1 जवान के शहीद होने की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है। कहा- ऑपरेशन में हमारे एक डीआरजी जवान की शहादत हुई है। इधर कांकेर में भी मुठभेड़ की खबर हैं। सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया है।
बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या
कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यहां भी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो जिलों के बॉर्डर पर भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना पर निकले जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों के जवानों ने यहां से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। माना जा रहा है यहां भी मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
IED ब्लास्ट में जवान घायल
इधर नारायणपुर जिले में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। यहां नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं। इस बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में डीआरजी के एक जवान को चोट आई है।