Sex Racket: दिनों-दिन देह व्यापार के मामले बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी दौरान लॉज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान 4 लड़कियां और दो युवक दलाल गिरफ्तार हुए हैं।
रायगढ़। Sex Racket: छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी देह व्यापार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में लॉज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस ने छापेमारी कर पर्दाफाश किया है। मौके पर पुलिस ने 4 लड़कियां और दो युवक दलाल गिरफ्तार हुए हैं। यह पूरा मामला खरसिया थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को की गई इस छापेमारी में पुलिस ने चार युवतियों और दो दलालों को रंगे हाथ पकड़ा है। सूत्रों से मिली शिकायत के बाद खरसिया स्थित लक्ष्मी लॉज में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि लॉज का संचालक कैलाश अग्रवाल कार्रवाई से पहले फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Sex Racket: इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन ने लॉज के खिलाफ आगे की जांच शुरू कर दी है।