Thursday, September 19, 2024

कलेक्टर ने 2 स्टाफ नर्सों को किया निलंबित, हॉस्टल अधीक्षिका और छात्रों से की थी बदसलूकी, Video हुआ था वायरल

0 बच्चों का इलाज कराने आई थी हॉस्टल अधीक्षिका, नर्सों ने उनके साथ किया था दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हॉस्टल अधीक्षिका और छात्रों से स्टाफ नर्सों ने बदसलूकी की थी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही बलरामपुर कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों नर्सों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल राजपुर विकासखण्ड स्थित राजी पड़हा हॉस्टल की शिक्षिका वहां के बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ राजपुर की स्टॉफ नर्स आंचल सिंह एवं रजनी तिर्की ने उनके साथ अभ्रदतापूर्ण दृर्व्यवहार किया गया।

इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंची। इस मामले में कहा गया कि नर्सों का यह व्यवहार उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता को दर्शाता है।

आंचल सिंह एवं रजनी तिर्की का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरीत है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) क के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बलरामपुर अस्पताल में किया गया अटैच

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में आंचल सिंह एवं रजनी तिर्की स्टाफ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related articles

spot_img