Monday, April 14, 2025

Naxalites Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

Naxalites Encounter: नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों का यह सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी है।

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां इंद्रावती वन क्षेत्र में सुबह 9 बजे सुरक्षा बलों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं। इलाके में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

Naxalites Encounter: नक्सलियों को हुआ भारी नुक्सान

मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इंद्रावती क्षेत्र में माओवादी मौजूद थे। इसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। (Naxalites Encounter) इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की बात सामने आ रही है। सुरक्षाबल इस इलाके में सर्चिंग भी कर रहे हैं।

Read more: Cg naxal : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवानों को लगी गोली, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, फायरिंग जारी

मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना

Naxalites Encounter: वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 500 से ज्यादा जवानों की सयुंक्त टीम भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं और फोर्स को बड़ी सफलता मिलने की बातें सामने आ रही है। (Naxalites Encounter) दंतेवाड़ा एसपी गौरव ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है।

Related articles