Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें रील बनाने का शौक ने दो दोस्तों की जान ले गया। बेटे की मौत के बाद मां अस्पताल में कई घंटे तक जमीन में बैठी कशिश मेश्राम अपने बेटे हर्ष को बुलाती रही। वो कह रही थी कि उसका बेटा आएगा।
भिलाई। Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते समय नाबालिगों की बाइक दूसरे बाइक से टकराते हुए खड़े पिकअप से जा भिड़ी। यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दो नाबालिगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरा नाबालिग घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र की घटना है। यह हादसा शुक्रवार को देर रात नेशनल हाइवे 53 पर भिलाई-खुर्सीपार के बीच हुआ। हादसे में 2 दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं, 1 दोस्त घायल हुआ है। घायल आदित्य ने बताया कि तीनों दोस्त एक बाइक में बैठकर पार्टी करने जा रहे थे। बाइक हर्ष चला रहा था। आदित्य पीछे बैठा था और इंस्टा के लिए वीडियो बना रहा था। वो लोग मस्ती करते करते भिलाई से खुर्सीपार की तरफ जा रहे थी, तभी उनकी बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बगल से गुजर रही एक बाइक से वो लोग टकरा गए। इसके बाद उनकी बाइक खड़ी पिकअप में घुस गई।
भयानक था हादसा
यह हादसा इतना भयानक था कि सिर पर चोट लगने से दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें गौतम नगर निवासी जय बंसोड़ (17) और हर्ष मेश्राम (16) शामिल है। वहीं तीसरा सवार सुपेला खटाल बस्ती निवासी आदित्य चौहान (16) घायल हो गया, जिसे अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि घटना स्थल पर खून के निशान थे। चप्पल और बाइक का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस घायल और मृतकों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर गई थी। अस्पताल पहुंचते ही परिजनों ने चींख-चींख कर रोना शुरू कर दिया।
पार्टी में जा रहा हूं कहकर निकला था मृतक
जय बंसोड़ की मां ने बताया कि वो अपने पिता प्रकाश के साथ धुमाल बजाने का काम करता था। शुक्रवार रात को ही वो एक शादी पार्टी से धुमाल बजाकर पिता के साथ लौटा था। पिता ने जय और उसके भाई को 50-50 रुपए दिए। इसके बाद जय मां को बोलकर निकला की वो पार्टी में जा रहा है। कुछ देर बाद सूचना मिली की उसका एक्सीडेंट हो गया है।
बेटे की मौत से मां को लगा सदमा
अस्पताल में कई घंटे तक जमीन में बैठी कशिश मेश्राम अपने बेटे हर्ष को बुलाती रही। वो कह रही थी कि उसका बेटा आएगा। वो पार्टी में गया है वो बुलाएगी तो वो आ जाएगा। हर्ष की दादी गंगा बाई ने बताया कि हर्ष काफी हंसमुख था। वो अपनी मां के काफी करीब था। उसका एक बड़ा भाई प्रतीक और छोटी बहन मुस्कान है।

वीडियो बनाने के शौकीन थे तीनों दोस्त
बता दें कि इससे पहले हर्ष, जय और आदित्य को सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का इतना शौक था कि तीनों कभी घर से निकल जाते थे। बीते 16 अप्रैल को भी वो लोग पूरी रात टाउनशिप के अलग-अलग सेक्टर में घूम-घूमकर वीडियो बना रहे थे।
यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने के बढ़ते चलन और इसके खतरों को एक बार फिर उजागर करती है। हाल के दिनों में रील बनाने के दौरान हुए हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसने लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।