0 गांधीनगर थाना क्षेत्र का है मामला, डेढ़ साल पहले जान से मारने की धमकी देकर वारदात को दिया था अंजाम
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग लडक़ी से बलात्कार की घटना सामने आई है। इस मामले में नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी 2 बच्चों का पिता भी है, उसने डेढ़ साल पहले वारदात को अंजाम दिया था।
बलरामपुर जिले के कुसमी अंतर्गत ग्राम शाहपुर निवासी मनु कुमार केरकेट्टा (45) फिलहाल गांधीनगर में निवास करता है। वह 2 बच्चों का पिता भी है। 3 जून को एक नाबालिग लडक़ी ने उसके खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर 2022 को वह घर पर थी।
इसी दौरान मनु कुमार कमरे में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उससे बलपूर्वक दुष्कर्म किया। उसने जब विरोध किया तो कहा कि किसी को ये बात बताओगी तो जान से मार डालेगा।
पीडि़ता ने बताया कि डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीडि़ता की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने सोमवार की रात दबिश देकर आरोपी मनु कुमार केरकेट्टा को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।