Friday, September 20, 2024

Video: चेहरा बांधकर शहर में बाइक से घूम रहे इन 2 युवकों ने ही महिला के गले से लूटी थी सोने की चेन, आप भी देखें वीडियो

0 महिला के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इसके बाद आरोपियों का मिला सुराग, चेहरा बांधकर दोनों आए थे शहर

अंबिकापुर। 24 अप्रैल को शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्कूटी सवार एक महिला से सोने की चेन की लूट हुई थी। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो 2 युवक संदिग्ध हालत में बाइक पर शहर में घूमते मिले। उनका चेहरा गमछे से बंधा हुआ था। जब महिला से उन दोनों की पहचान कराई गई तो वह लुटेरे निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को जशपुर जिले के पत्थलगांव से 1 मई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटी गई सोने के चैन को गला दिया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोने की चेन बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केदारपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला 24 अप्रैल को अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर लक्ष्मीपुर जा रही थी।

पति-पत्नी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड दर्रीपारा में पहुंचे ही थे कि पीछे से लाल रंग की बाइक में पहुंचे 2 अज्ञात युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए।

इसकी जानकारी पति-पत्नी ने आकर अपने बेटे अनिल शाह को दी। अनिल शाह की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 356, 379, 34 अपराध दर्ज किया था। लूटी गई चेन 15 ग्राम थी।

बाइक पर घूमते दिखे 2 युवक निकले लुटेरे

पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो चेहरा बांधे 2 युवक लाल रंग की बाइक में घूमते दिखे। पीड़ित महिला ने भी उनकी पहचान की।

इसके बाद पुलिस ने जशपुर जिले के पत्थलगांव के ग्राम दीवानपुर से आरोपी मंजय कुमार नट 32 वर्ष व राजेश यादव 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। दोनों ने अंबिकापुर आकर चेन स्नेचिंग की बात स्वीकार की।

गला दी थी सोने की चेन, भेजे गए जेल

आरोपियों ने बताया की उन्होंने सोने की चेन को फेरी वाले सोनार से गलवा दिया था। उन्होंने उक्त सोना नई कार के ड्राइवर सीट के पीछे छिपाकर रखने की बात भी बताई।

इसके बाद पुलिस ने सोना, घटना में प्रयुक्त बाइक व कार भी जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों 1 मई को जेल भेज दिया।

Related articles

spot_img