Monday, April 7, 2025

CG Suicide News: इंजीनियर की बेटी ने किया सुसाइड, इस हाल में मिली लाश, देखकर परिजन के उड़े होश

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के टाउनशिप भिलाई में एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं कक्षा में फेल होने की वजह से मौत को गले लगा ली।

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 12वीं कक्षा की आत्महत्या करने से पूरे टाउनशिप में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में फेल होने की वजह से छात्रा ने ऐसे खौफनाक कदम उठाए। जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता आनंद कराब CSEB नेहरू नगर में जुनियर इंजीनियर हैं। परिजनों के मुताबिक एरिना 12वीं में एक बार फेल हो चुकी है। इस बार भी पेपर अच्छे नहीं गए, जिसे लेकर वो काफी परेशान चल रही थी।

CG Suicide News: कम नंबर आने से परेशान रहती थी एरिना

पिता ने बताया कि उनकी बेटी एरिना पढ़ने में काफी अच्छी थी। पहले वो हिंदी मीडियम से पढ़ रही थी। 10वीं में उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाला गया। उसने 10वीं में 89 प्रतिशत नंबर लाकर फर्स्ट क्लास पास किया। (CG Suicide News) जैसे ही वो 11वीं में गई और उसने मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई शुरू की, लेकिन उसके नंबर कम आने लगे।

11वीं में दी 3 बार सप्लीमेंट्री

अंजली के रात दिन पढ़ाई करने के बाद भी वो परेशान रहती थी। इसके चलते 11वीं में उसने 3 बार सप्लीमेंट्री दी और पास हुई। वहीं इसके बाद वो 12वीं में फेल हो गई। पिता ने उसे कई बार समझाया कि अगर समझ नहीं आ रहा तो टेंशन मत लो सब्जेक्ट चेंज कर दो या जितना समझ में आता है, उतना पढ़ो, लेकिन अंजली कम नंबर की बात मन में रखकर परेशान रहती थी।

Read More: CG Suicide News: तेरे जैसा यार कहां… दोस्त की मौत के बाद दूसरे दोस्त ने लगाई फांसी, सदमें में परिजन…

4 अप्रैल को दोपहर आनंद रोज की तरह नेहरू नगर ऑफिस ड्यूटी चले गए। इधर उनकी पत्नी अपने बड़े बेटे रितेश को लेकर छोटी बेटी हिमांशी का चेकअप कराने हॉस्पिटल चली गई। वे लोग दोपहर 12 बजे घर से गए और सवा एक बजे वास आए तो देखा घर का दरवाजा बाहर से बंद है।

आनंद की वाइफ ने पीछे के रास्ते से किचन का दरवाजा खोला तो वो खुल गया। अंदर जाकर देखी तो कमरे में उनकी बेटी केबल के वायर के सहारे फंदे पर झूल रही थी। जब तक उसे नीचे उतारा गया, उसकी सांसें थम चुकी थी। उसे सुपेला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 5 अप्रैल को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

CG Suicide News: मामले में पुलिस पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 5 अप्रैल को परिजनों को सौंपा गया। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी की वजह जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।

Related articles