Tuesday, December 3, 2024

शिक्षिका के घर दिनदहाड़े घुसे चोर, 10 लाख के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार, ऐसे बचा एक दिन पहले ही खरीदा गया 2 लाख का सोना

0 शिक्षिका गई थी स्कूल, जबकि पति गया था दुकान, बच्चे भी सुबह ही चले गए थे स्कूल, कॉलोनी के पीछे की दीवार फांदकर घुसे चोर

सूरजपुर। भटगांव के एसईसीएल माइन्स कॉलोनी स्थित शिक्षिका के क्वार्टर का गुरुवार को दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर चोर 10 लाख रुपए के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान शिक्षिका अपने स्कूल में थी, जबकि पति दुकान में गया था। पति जब दोपहर में घर लौटा तो सारा सामान बिखरा था तथा जेवर वह पैसे गायब थे। इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।फिलहाल पुलिस के हाथ चोरों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के आवासीय पुराना माइनस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-124 में शिक्षिका सुजाता चौधरी पति और बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह बच्चे स्कूल चले गए थे, जबकि वह खुद भी ग्राम लक्ष्मीपुर स्थित स्कूल गई थी।

पति गणेश चौधरी अपनी किताब दुकान में चला गया था। दोपहर करीब 1 बजे मौसम खराब होने पर शिक्षिका का पति घर से 200 मीटर दूर स्थित दुकान से कपड़े उठाने घर पहुंचा तो अलमारी टूटी तथा सामान बिखरा हुआ था। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो चुकी है।

इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि सूना मकान देख चोर मौका पाकर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर घुसे तथा उन्होंने सब्बल से पहले दरवाजा तोड़ा, फिर कमरे में प्रवेश कर अलमारी तोडक़र उसमें रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े।

शिक्षिका ने बताया कौन से गहने हुए चोरी

शिक्षिका सुजाता चौधरी सूचना मिलते ही घर पहुंची। उसने बताया कि अलमारी में सोने का एक नैकलेस, दो जोड़ी कंगन, नथिया एक नग, मंगलसूत्र 2 नग, झुमका एक जोड़ी, एक हीरे का हार, सोने की 3 नग अंगूठी, सोने के 3 नग लॉकेट सहित 5 जोड़ी चांदी की पायल और अन्य जेवरात रखे थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद भी थे, जिसे चोर ले उड़े। उसने बताया की चोरी गए कुल जेवरों की कीमत 10 लाख रुपए है।

बच गए 2 लाख के नए गहने

शिक्षिका ने बताया कि उसने बुधवार को ही उसने अंबिकापुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर खरीदे थे। उन गहनों को उसने कपड़ों के साथ रख दिया था। इन जेवरों पर चोरों की नजर नहीं गई, अन्यथा ये भी चोरी हो जाते। इधर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets