1 April New Rules: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। शराब से लेकर पेट्रोल तक कई चीजें सस्ती तो कई कुछ महंगी हो रही हैं। खासकर मदिरा प्रेमियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। वहीं आम आदमी के जेब मेें भारी असर भी देखने को मिला है।
1 April New Rules: 1 अप्रैल 2025 यानी नए वित्त वर्ष का आज पहला दिन है। इस नए माह के शुरुआत में कई नए बदलाव देखने को मिलेख् जिसका असर सीधा आम आदमी के जेब पर पड़ रहा है। खासकर टोल टैक्स बढ़ने से लोगों को अब सफर करना महंगा पड़ेगा। वहीं शराब प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है।
Liquor New Rates: शराब की नई दरें
बता दें नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 से 5 प्रतिशत की कमी आ गई है। इसका मतलब यह हुआ कि 1000 रुपए की बोतल पर 40 से 50 रुपए तक कीमत कम हो गई है। नए निर्णय के मुताबिक नामचीन ब्रांडों की कीमतों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कमी आ गई है।
प्रीमियम शराब की कीमतों में 300 रुपए तक की कमी आई है। वहीं गोवा का क्वाटर 120 रुपए में मिलेगी। पहले यह कीमत 130 रुपए तक थी। नई कीमत से मदिरा प्रेमियों की खुशी बढ़ गई, क्योंकि बचे पैसे से चखना का काम हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 से 5 प्रतिशत की कमी आ गई है। इसका मतलब यह हुआ कि 1000 रुपए की बोतल पर 40 से 50 रुपए तक कीमत कम हो गई है।
1 April New Rules: यहां देखें किसके दम घटे और बढ़े
छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गो में बनाए गए टोल नाकों में 1 अप्रैल से सफर करना महंगा पडे़गा। इन मार्गो में बनाए गए टोल नाकों से गुजरने पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना पडे़गा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिकतम ने 10 रुपए टोल बढ़ाया गया है।
पेट्रोल सस्ता– राज्य सरकार ने VAT की कटौती की है, इसकी वजह से आज 1 अप्रैल 2025 से लोगों को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता मिलेगा।
1 अप्रैल से राज्य में शराब (cheap alcohol) की कीमतों में कमी आएगी।
DA बढ़ा– राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है। जिसका फायदा अप्रैल महीने से मिलेगा। यानी मार्च की सैलरी में ये पैसा जुड़कर आएगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर– राज्य सरकार अपने बजट का 26 हजार 341 करोड़ पूंजीगत व्यय करेगी। यानी सड़कें, ब्रिज, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनेंगे, ये खर्च आम लोगों की सुविधा पर होगा। ये काम आज (मंगलवार) से ही शुरू होगा।
व्यापारियों के लिए– ई-वे बिल बनवाने के नियम में सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख के सामान पर लागू किया गया है। जो आज 1 अप्रैल से लागू होगा।
ई-ऑफिस सिस्टम– आज 1 अप्रैल से जिला और संभाग कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू होगा। (new rules from 1 april) कम्प्यूटर पर फाइलें चलेंगी।
40 हजार व्यापारियों की 10 साल से पुरानी VAT और CST की 25 हजार से कम की बकाया राशि माफ की गई है।
स्कूलों की टाइमिंग बदलेगी– 2 अप्रैल से स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेंगे। दो पालियों में चलने वाले स्कूलों में बड़ी क्लासेस सुबह 8 से 3 बजे तक लगेंगी।