O चिरमिरी के लाहिड़ी कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान पटाखे फोड़ने से बिदकी मधुमक्खियों ने कर दिया था हमला
बैकुंठपुर/कोरिया. चिरमिरी के लाहिड़ी कॉलेज में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दौडक़र कॉलेज में घुसे और जान बचाई। इधर मधुमक्खियों ने 4 लोगोंं को काटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत में पटाखे फोडऩे व धुआं करने से मधुमक्खियां बिदक गई थीं।
गौरतलब है कि लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी में 4 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री के स्वागत में दोपहर करीब 12 बजे छात्र-छात्राओं ने पटाखे फोड़े और रंग-बिरंगे रंग का धुआं कर दिया। इससे आस-पास के पेड़ या भवन पर छत्ता लगा रखी मधुमक्खियां बिदक गईं और भीड़ पर हमला कर दिया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राएं व अन्य अतिथि इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री दौड़ते हुए कॉलेज में घुस गए और जान बचाई।
4 लोग घायल
मधुमक्खियों के हमले में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद 4 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।