0 सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में हुआ हादसा, कार ने पैदल चल रहे ग्रामीण को टक्कर मारने के बाद बाइक सवारों को लिया चपेट में, कार गड्ढे में घुसी
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। तीन लोगों की मौत से होली की खुशियां मातम में बदल गई है। उदयपुर पुलिस ने कर जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि होली पर्व के दिन सभी ने एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल लगाए। लेकिन उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 लोगों के परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं।
दरअसल उदयपुर के ग्राम पलका स्थित टावर के पास सोमवार की रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार आर्टिगा कार ने पैदल चल रहे रवि किंडो पिता मोहन किंडो 22 वर्ष को टक्कर मारी। इसके बाद उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप पिता नंदलाल 18 वर्ष, सचिन पिता संजय 16 वर्ष और विजय समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर के डॉक्टरों ने 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया था।
रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही संदीप और सचिन की मौत हो गई। जबकि विजय का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते उदयपुर एसडीएम, थाना प्रभारी वह अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कर जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है
गड्ढे में घुसी कार
पैदल चल रहे ग्रामीण व बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। बाद में पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया और जब्त कर थाने ले गई।