Friday, November 22, 2024

छत से गिरकर पूर्व कांग्रेसी पार्षद की मौत, ओले से बचने के दौरान हादसा, मातम में बदलीं होली की खुशियां

0 होली की दोपहर छत पर टहलने के दौरान हुए हादसे का शिकार, भागते समय अचानक फिसल गया पैर और छत से गिर पड़े

अंबिकापुर. होली के दिन छत पर टहल रहे अंबिकापुर नगर निगम के पूर्व पार्षद का पैर अचानक फिसल गया और नीचे गिर जाने से उनकी मौत हो गई। पूर्व पार्षद की मौत से परिवार की होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल सोमवार की दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश के साथ ओले गिरने लगे। ओलों से बचने वे भागकर नीचे उतरने लगे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

शहर के पटपरिया निवासी रामेश्वर तिर्की 50 वर्ष अंबिकापुर निगम में पिछले कार्यकाल में कांग्रेस की ओर से पार्षद थे। 25 मार्च को दोस्तों के साथ होली खेलने निकले थे। होली खेलकर वे घर लौटे और दोपहर करीब 3 बजे दूसरी मंजिल पर टहलने चले गए। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। ओलों से बचने वे तेजी से भागे ही थे कि उनका पैर फिसल गया और सड़क पर जा गिरे। सिर सहित शरीर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों में पसरा मातम

छत से गिरने की आवाज सुनकर परिजन तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसे में परिजनों की होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

देवगढ़ वन परिक्षेत्र में दिखे Pugmark, मार्क्स गुरुवार के...
Shubham
Mishra Sweets