Friday, April 4, 2025

एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

0 अंबिकापुर रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर हुआ हादसा, पुलिस ने ड्राइवर का पीछा कर दबोचा

बलरामपुर. अंबिकापुर रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों युवाकोकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। इसी बीच पहुंची पुलिस ने उसेदाबोच लिया। युवकों की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम आरा निवासी युवक कपिल कुमार व दीपक कुमार शुक्रवार की दोपहर बाइक से बलरामपुर की ओर जा रहे थे। दोनों नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम बड़कीमहरी तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे दोनों युवकों को ट्रक ने रौंद डाला। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। इधर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत की खबर सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक का पीछा किया। इसी बीच पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पस्ता व सेमरसोत के बीच पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Related articles